31-Jul-2025
...


रिमोट से संचालित होने वाला पाकिस्तान का यह दूसरा सैटेलाइट इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान ने एक रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग चीन के शिचांग सैटेलाइट सेंटर से की गई। पाकिस्तान की स्पेस एंड अपर एटमॉस्पियर रिसर्च कमिशन ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि यह सैटेलाइट पाकिस्तान और चीन को सीपीईसी की निगरानी में मदद करेगी। इसके अलावा अंतरिक्ष से ही चीन और पाकिस्तान की कई साझा परियोजनाओं पर नजर रखी जाएगी। बता दें चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का एक हिस्सा पीओके से गुजरता है। यह सैटेलाइट पीओके पर भी नजर रखेगा। पाकिस्तानी एजेंसी का कहना है कि इस सैटेलाइस से कृषि क्षेत्र की जानकारी जुटाई जा सकेगी। इसके अलावा पर्यावरणीय मसलों का विश्लेषण करने में भी मदद मिलेगी। रणनीतिक महत्व की चीजों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी और प्राकृतिक संसधानों का भी प्रबंधन किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि सैटेलाइट से हमें पता चलेगा कि कहां पर भौगोलिक बाधाएं हैं उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है। एजेंसी का कहना है कि रिमोट से संचालित होने वाला पाकिस्तान का यह दूसरा सैटेलाइट है। इससे पहले पीआरएसएस-1 की लॉन्चिंग की गई थी। उसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इस नए सैटेलाइट के साथ पाकिस्तान के कुल 5 सैटेलाइट अंतरिक्ष की कक्षा में सक्रिय हैं। पाकिस्तान का कहना है कि इससे हमें स्पेस आधारित मॉनिटरिंग और आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी। सिराज/ईएमएस 31जुलाई25