नोएडा (ईएमएस)। ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और कॉलेज की बीटेक की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब जीएनआईओटी कॉलेज (ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की बीटेक की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बेटी की आत्महत्या पर परिजनों ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है। घरवालों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्रा से पर्ची पकड़ी गई थी, जिसके बाद छात्रा ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। मृत छात्रा के घरवालों ने आरोप लगाया है कि छात्रा ने तनाव के चलते आत्महत्या की है। छात्रा के पास जो पर्ची पकड़ी गई थी, वह उस विषय की नहीं थी। इसके बाद छात्रा की कॉपी जबरन छीन ली गई और परीक्षा में उसकी बैक लगा दी गई। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से छात्रा तनाव में थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/जुलाई /2025