इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ में बिजली आपूर्ति को अभूतपूर्व मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शासन की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस योजना के तहत जुलाई के अंत तक पंद्रह जिलों में 6773 अत्याधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे बिजली व्यवस्था में क्रांति आने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से करीब चार सौ ट्रांसफार्मर इंदौर शहर में और लगभग 1100 ट्रांसफार्मर इंदौर जिले में स्थापित किए गए हैं। ये सभी 100 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर हैं, जिन्हें रणनीतिक रूप से लगाया गया है। इनका प्राथमिक उद्देश्य क्षेत्र विशेष की बिजली वहन क्षमता को कई गुना बढ़ाना, मौजूदा ट्रांसफार्मरों पर लोड कम करना और आगामी वर्षों की बढ़ती बिजली मांग को कुशलता से पूरा करना है। इसके अतिरिक्त ये ट्रांसफार्मर लाइन लॉस घटाने, कृषि क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता की बिजली सुनिश्चित करने और आबादी, औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों में विद्युत सुविधाओं का व्यापक विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सिंह ने आगे जानकारी दी कि दूरस्थ क्षेत्रों में मिक्स फीडर से आपूर्ति को पृथक करने के लिए भी ये ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इस पहल से आबादी वाले क्षेत्रों को अबाध 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली प्राप्त होगी, जबकि कृषि क्षेत्र को दैनिक 10 घंटे की विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह दूरगामी पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ कर, प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। प्रकाश/31 जुलाई 2025