गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता से युक्त, समय पर तथा सुरक्षित परिवहन सेवा प्राप्त हो; इस उद्देश्य से नई टेक्नोलॉजी, ढाँचागत सुविधाओं एवं बसों के आधुनिकीकरण के लिए परिवहन विभाग का निरंतर दिशादर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों के लिए बस सेवाओं को अधिक सुविधापूर्ण बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एसटी निगम की नई 151 सुपर एक्सप्रेस बसों को गांधीनगर से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों के लिए प्रस्थान कराया। परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) द्वारा नई बसों का यह लोकार्पण समारोह गांधीनगर में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक परिवहन एवं रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सशक्तिकरण को हमेशा विकास का आधारस्तंभ बताया है। इसका अनुकरण करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुदूरवर्ती-दूरदराजी लोगों तक प्रभावी परिवहन सेवाएँ पहुँचाने के साथ सभी को सुगम-सुखद यात्रा की अनुभूति कराने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते हुए बुधवार को एसटी की और 151 बसों का प्रारंभ कराया। इस वर्ष के बजट में राज्य सरकार ने कुल 1963 नई बसों की खरीदारी को मंजूरी दी है तथा पीपीपी मॉडल अंतर्गत 100 आधुनिक एसी बसों के संचालन का आयोजन करते हुए कुल मिलाकर 2063 बसें लोगों की सेवा में लगाने का प्रावधान किया है। इनमें से 151 सुपर एक्सप्रेस बसें 52.63 करोड़ रुपए की लागत से बुधवार को जन सेवा में कार्यरत की गईं। नागरिकों को अधिक आरामदायक, सुरक्षित एवं तेज यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन बसों को राज्य के सभी जिलों में आवंटित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात एसटी निगम प्रतिदिन 8 हजार से अधिक बसों द्वारा 33 लाख किलोमीटर का संचालन कर 27 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाता है। त्योहारों तथा विशिष्ट अवसरों पर अतिरिक्त बसों का संचालन कर निगम अविरत सेवा से समग्र समाज को जोड़ता रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा एसटी निगम की नई 151 बसों को प्रस्थान कराए जाने के अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, गांधीनगर की विधायक रीटाबेन पटेल, गांधीनगर के विधायक अल्पेश ठाकोर, माणसा के विधायक जयंती पटेल, गांधीनगर शहर अध्यक्ष डॉ. आशिष दवे, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आर. सी. मीणा, एसटी निगम के प्रबंध निदेशक नागराजन, वरिष्ठ अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहे। चेतना/30 जुलाई