कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के दीपका-पाली मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित एसबीआई किओस्क बैंक के पास एक सड़क हादसे में 43 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सिलयारी निवासी कला बाई पति स्वर्गीय अमोल सिंह के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की कला बाई बैंक से पैसे निकालने के बाद पास की दुकान से बाहर निकल रही थीं, तभी एक ट्रैलर के पास से गुजरते समय उनका पैर फिसल गया और वो ट्रैलर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि ट्रैलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने मांग की है। 30 जुलाई / मित्तल