राज्य
31-Jul-2025
...


वार्डों में घूमकर जनता से भरवायेंगे शपथ पत्र जबलपुर, (ईएमएस)। शहर में स्वच्छता का उत्सव मनाने वाले नगर सत्ता पर कांग्रेस पार्षद दल ने सवाल खड़े किए| नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा का दावा है कि शहर में सफाई व्यवस्था चौपट है| चारों तरफ गंदगी फैली है और कचरे के ढेर लगे हुए है| डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सिस्टम फैल है| जनता त्रस्त हैं अधिकारी मस्त हैं| कांग्रेस पार्षद दल आज 1 अगस्त शुक्रवार को शहर में सफाई कैसी है, वार्डो में स्वच्छता के क्या हाल है इस पर जनमत संग्रह करेगा और वार्डों में सफाई कैसी है इस पर लोगों से शपथ पत्र भरवाये जायेंगे| नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक के विषय में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी एवं सचेतक अयोध्या तिवारी ने बताया कि शहर की जनता जहां त्रस्त हैं वहीं अधिकारी मस्त हैं। कचरे के ढेर को लेकर डोर टू डोर कचरा नहीं उठ रहा हैं। नये-नये कचरा कलेक्शन के प्वाइंट बन रहे हैं और नगर सत्ता सफाई रेटिंग में देश के अंदर 5वां स्थान पाने पर एक उत्सव का आयोजन कर रह है। महापौर एवं नगर सत्ता कांग्रेस पार्षदों ने अनुरोध किया है कि इससे पहले कि शहर के अंदर बीमारियां फैलें, शहर से कचरा अलग कराने का प्रबंधन करें। कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में पार्षदों ने निर्णय लिया कि पार्षद 1 अगस्त को वार्डों में घूमकर जनता से शपथ-पत्र भरवायेंगे कि वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था कैसी है। घरों से कचरा उठ रहा है कि नहीं। फिर भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पार्षद नगर सत्ता के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय में वार्डों का कचरा ले जाकर डालेंगे। ये रहे उपस्थित................ इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे पंडा, सत्येन्द्र चौबे, गुड्डू तामसेतवार, श्रीमती रितु राजेश यादव, श्रीमती एकता राहुल गुप्ता, प्रमोद पटेल, राकेश पाण्डे, अनुपम जैन, कलीम खान, शफीक हीरा, हर्षित यादव, श्रीमती मुकीमा याकूब अंसारी, श्रीमती अरूणा संजय साहू, मथुरा चौधरी उपस्थित रहे । सुनील साहू / मोनिका / 31 जुलाई 2025/ 02.45