जबलपुर, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिवस संयुक्त संचालक से मुलाकात की। संघ के जिला शाखा प्रतिनिधि मंडल के शिवकुमार दीक्षित, जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव दिनेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र रिछारिया, संभागीय उपाध्यक्ष कालीचरण राय,ब्लाक अध्यक्ष शहपुरा महेन्द्र पटेल, प्रवीण पारासर,तेजबल सिंह लोधी, संतोष तिवारी ने गुरुजियों की वरिष्ठता के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जबलपुर से जारी विसंगति पूर्ण आदेश के संबंध में संयुक्त संचालक जबलपुर श्री इंग्ले से मुलाकात कर गुरुजियों का पक्ष रखते हुए अपील दायर की। जेडी ने इस पूरे प्रकरण का अध्ययन करने के उपरांत उचित निर्णय प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जेडी के समक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समय मान वेतनमान के आदेश जारी न होने, साथ ही नवीन शिक्षक संवर्ग के 12 एवं 24 वर्ष के क्रमोन्नति आदेश उपरांत भी अब तक सर्विस बुक का अनुमोदन ना होने के कारण एरियर्स का भुगतान न होने के संबंध में चर्चा की गई। इस पर संयुक्त संचालक ने उपरोक्त दोनों ही मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा जीडी को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेंडर भी भेंट किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 31 जुलाई 2025/ 02.44