राज्य
30-Jul-2025
...


* बारिश और मिट्टी धंसने से रोकना पड़ा था सर्च ऑपरेशन * 25 फीट गहराई में मिले शव कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के बनवार गांव में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीनों लोगों के शव लगभग 26 घंटे बाद निकाले गए हैं। पहले पिता फिर मां-बेटे की लाश मिली। तीनों के शव लगभग 25 फीट गहराई में थी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन के आंसू नहीं रुक रहे हैं। जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की सुबह हादसा घटित हुआ। पति-पत्नी और उनका बेटा मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक कुआं धंस गया। मलबे में तीनों दब गए। घटना के बाद अर्ध रात्रि लगभग ढाई बजे तक एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बारिश होने और मिट्टी धंसने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। सुबह से फिर अभियान चलाया गया। कुएं के पैरेलल में खुदाई कर लाशें निकाली गईं। घटना मंगलवार सुबह 6 बजे के आसपास की है। घर पर मौजूद भाई-बहन ने पुलिस को बताया कि जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया। 2 महीने पहले ही कुआं खुदवाया गया था। 30 जुलाई / मित्तल