कोरबा (ईएमएस) वनमंडल कोरबा के कुदमुरा एवं पसरखेत रेंज में हाथियों का आतंक अनवरत जारी है। यहां 37 की संख्या में हाथी ग्राम चचिया, कुदमुरा तथा मदनपुर परिसर में घूम रहे हैं। जिनमें से 25 हाथी कुदमुरा रेंज के चचिया बिट में हैं। जानकारी के अनुसार 25 हाथियों के इस दल ने उत्पात मचाते हुए जहां एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक अन्य ग्रामीण के झोपड़ी व दीवार को ढहाकर भारी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं हाथियों ने खेतों में लगे धान को भी तहस-नहस कर दिया है। क्षेत्र में मौजूद हाथियों के इस दल द्वारा लगातार उत्पात मचाए जाने तथा फसल रौंदे जाने से ग्रामीण दहशत व चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार हाथियों के दल ने जंगल में एक मवेशी से सामना हो जाने पर उस पर हमला कर दिया जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए है। बैगामार जंगल में यह घटना घटित हुई। बताया जाता है कि यहां के निवासी बच्चन सिंह का मवेशी चारा चरने जंगल गई थी, तभी उस पर हाथियों ने हमला कर दिया। हाथियों के हमले में गाय के मृत हो जाने की जानकारी उसके मालिक बच्चन सिंह को तब लगी जब वह उसे जंगल में मृत पाया। उसके मृत देह के आसपास हाथियों के पैरों के निशान थे। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दस्तावेजी कार्यवाही शुरू की। हाथियों ने ग्राम बैगामार में ही एक ग्रामीण की झोपड़ी व दीवार को भी ढहा दिया है तथा कई ग्रामीणों के धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उधर पसरखेत रेंज में घूम रहे 11 हाथियों के दल ने भी उत्पात मचाते हुए धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का उत्पात यहां लगातार जारी है। दल मदनपुर परिसर के जंगल में मौजूद है तथा दिनभर विश्राम करने के बाद शाम होते ही वहां से निकलते हैं और खेतों में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं। कटघोरा वनमंडल का एतमानगर, जटगा व केंदई रेंज में भी तीन दर्जन से अधिक हाथी घूम रहे हैं। जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है। 31 जुलाई / मित्तल