अंतर्राष्ट्रीय
30-Jul-2025


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को आर्थिक मोर्चे पर घेरने का संकेत दिया है। ट्रंप ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से भारत से अमेरिका आने वाले कुछ उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के रूस से घनिष्ठ संबंधों पर भी आपत्ति जताई और अलग से जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा, कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उसने हमेशा उच्च टैरिफ और गैर-टैरिफ अड़चनें लगाकर अमेरिकी व्यापार को नुकसान पहुंचाया है। अब समय आ गया है कि भारत भी बराबरी से टैक्स दे। उन्होंने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह रूस से लगातार हथियार और ऊर्जा खरीद रहा है, जबकि अमेरिका और पश्चिमी देश चाहते हैं कि रूस यूक्रेन युद्ध रोके। ट्रंप के अनुसार, भारत रूस से सैन्य और ऊर्जा सौदों में सबसे आगे है। ऐसे में उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप की यह घोषणा ट्रेड वॉर की ओर एक और कदम मानी जा रही है, जिसका सीधा असर भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर पड़ सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर भारत निर्धारित टैरिफ नहीं देता, तो उसे भारी जुर्माना भुगतना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप का यह रुख उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को दोहराने जैसा है, जहां वह विदेशी व्यापार साझेदारों पर दबाव बनाकर घरेलू उत्पादन और अमेरिकी कंपनियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। हिदायत/ईएमएस 30जुलाई25