राष्ट्रीय
31-Jul-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित 17, छत्तीसगढ़ सदन में राज्य से संबंधित सांसदों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसदों के साथ राज्य एवं राष्ट्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन के प्रयास, युवाओं के लिए उभरते अवसर, किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण, तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से राज्य की प्राथमिकताएं और ज़मीनी आवश्यकताएं राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से रखी जा सकती हैं। इस सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक और सकारात्मक परिवर्तनों की चर्चा भी हुई। सांसदों ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर अनुभव साझा किए और राज्य में उनकी ज़मीनी पहुंच पर भी प्रकाश डाला। लंबे समय के बाद सांसदों के साथ सीएम की चर्चा हो रही है। ऐसे समय में जब संसद का सत्र चल रहा हो राज्य के लिए सवालों का गणित संसद में क्या हो सकता है, कौन क्या सवाल उठाये, कौन कौन चर्चा में भाग लेकर प्रदेश के विभिन्न विषयों को प्रभावी ढंग से सदन के पटल पर रखे, कुछ ऐसे विषयों के साथ पूर्व के भाजपा शासनकाल में सीएम रहे डॉ रमन सिंह दिल्ली में बैठकें किया करते थे। तब उन्होंने सांसदों में से ही एक को वरिष्ठता के आधार पर कोर्डिनेटर भी बनाया था ताकि सांसदों के साथ सीएम का विषयवार समन्वय बना रहे। उसी तर्ज पर अब सीएम विष्णु देव साय ने बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वीरेंद्र/ईएमएस/31जुलाई2025