केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर रहे नई योजना पर काम नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत सरकार देश ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगातार नई योजना पर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब गडकरी ने कहा कि भारत सरकार देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर-वन बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने 4.5 करोड़ रोजगार पैदा किए जाएंगे, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। मीडिया रिपोर्ट में गडकरी के हवाले से कहा गया है भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का वर्तमान आकार 22 लाख करोड़ रुपए है और सरकार का लक्ष्य इस इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर-वन बनाना है। वर्तमान में अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 78 लाख करोड़ का है, उसके बाद चीन का 47 लाख करोड़ रुपए और भारत का 22 लाख करोड़ रुपए का है। गडकरी ने कहा कि जब उन्होंने 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 7.5 लाख करोड़ था। अब ये बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अब तक 4.5 करोड़ रोजगार तैयार किए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ही है जो राज्य सरकारों और भारत सरकार को जीएसटी के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व दे रहा है। संयोग से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को देश का शीर्ष मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है, जो सरकार के लिए राजस्व जुटाने के साथ-साथ रोजगार तैयार करने का भी एक प्रमुख स्रोत है। गडकरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर देश में 40 फीसदी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है, जो एक आर्थिक चुनौती है। उन्होंने इंडस्ट्री से इस समस्या को कम करने के लिए हरित और वैकल्पिक ईंधन विकसित करने का आह्वान किया है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, सीएनजी और हाइब्रिड सिस्टम जैसी स्वच्छ प्रणोदन तकनीक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। सिराज/ईएमएस 31जुलाई25 -------------------------------