नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार भी नीचे आया है। इसी कारण घरेलू बाजार में सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत कमजोर रही। घरेलू बाजार में आज सोना 98,750 रुपये, जबकि चांदी 1,11,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज कमजोर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एक्सचेंज) पर सोने का अक्टूबर अनुबंध आज 83 रुपये टूटकर 98,900 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 98,983 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 214रुपये की गिरावट के साथ ही 98,769 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। इस समय इसने 98,944 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 98,763 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर कारोबार किया। सोने का वायदा भाव इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध आज 756 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,108 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,12,864 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 1,358 रुपये की गिरावट के साथ ही 1,11,506 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। इस समय इसने 1,12,108 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,11,473 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर शीर्ष स्तर स्तर पर पहुंचा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,327.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इस पिछला बंद भाव प्राइस 3,352.80 डॉलर प्रति औंस था। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 37.16 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 37.73 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 31 जुलाई 2025