मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार सुबह गिरावट के साथ खुला। आज दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय वस्तुओं के आयात पर 1 अगस्त से लगाये जा रहे 25 फीसदी शुल्क की घोषणा से भी बाजार पर दबाव पड़ा। आज सुबह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 683 अंक नीचे आकर 80,798 । वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 209 अंक टूटकर 24,675 पर खुला। वहीं सभी क्षेत्रों में आज गिरावट रही। सुबह निफ्टी ऑटो में 0.99 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में 0.66 फीसदी और 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भी 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 आज 0.75फीसदी और 0.46फीसदी तक गिरा। वहीं गत कारोबारी सेशन में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया पर 30 जुलाई को प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में बढ़त से निफ्टी 24,850 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी रही। अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी शुल्क लगा दिया है। ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल और हथियार खरीदने के लिए भारत को जुर्माना भी चुकाना होगा। जवाब में भारत सरकार ने साफ किया कि देशहित की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा बाजार की बात करें तो 30 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार आठवें सत्र में बिकवाली जारी रखी और 850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 18वें दिन खरीदारी जारी रखी और 1,829 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गिरजा/ईएमएस 31 जुलाई 2025