राष्ट्रीय
31-Jul-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर महसूस किए गए झटकों से घरों में रखे बर्तन खनक उठे और दरवाजे-खिड़कियों में हलचल देखी गई। झटकों की अवधि लगभग 4 से 5 सेकंड की रही। भूकंप का अहसास होते ही बड़ी संख्या में लोग सतर्कता बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के बाद क्षेत्र में हलचल तो रही, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। कई लोग एहतियातन थोड़ी देर तक खुले स्थानों पर ही ठहरे रहे। प्रशासन की ओर से भूकंप की तीव्रता या केंद्र को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बावजूद इसके, स्थानीय निवासी सतर्क हैं और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 जुलाई 2025