श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर कैंप से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी अनुसार लापता जवान की खोज में सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन लगा रहा, लेकिन जब जवान का कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार, बीएसएफ के जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई की शम को अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से अचानक गायब हो गए। उनके लापता होने पर बीएसएफ की टीम ने तुरंत ही आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन जवान का कोई अता-पता नहीं मिला। इसके बाद ही बीएसएफ यूनिट ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पंथाचौक में जवान के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से मामले की जांच करने में जुट गए हैं। लापता हुए जवान की तलाश के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसाएफ से प्राप्त जानकारी अनुसार बीएसएफ की 60वीं बटालियन के जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई की देर रात को बटालियन मुख्यालय पंथाचौक से लापता हुए हैं और उनकी तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका है। हिदायत/ईएमएस 01अगस्त25