राष्ट्रीय
01-Aug-2025
...


एलजी ने यात्रा को दिव्य अनुभव बनाने में शामिल लोगों का माना आभार श्रीनगर,(ईएमएस)। अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्थगित रही। यात्रियों को केवल बालटाल बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर जाने की इजाजत दी गई। गुरुवार तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख के पार हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, जो श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, उन्होंने गुरुवार को तीर्थयात्रियों की संख्या 4 लाख पार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ के आशीर्वाद से पवित्र यात्रा 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई। उन्होंने कहा कि इस पवित्र तीर्थयात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मीडिया रिपोर्ट में एसएएसबी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू से घाटी की ओर यात्रियों की आवाजाही नहीं होगी और पहलगाम बेस कैंप से किसी भी यात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, क्योंकि उस क्षेत्र में ट्रैक का रखरखाव कार्य चल रहा है। यात्रियों को केवल बालटाल बेस कैंप से ही पवित्र गुफा की ओर जाने की इजाजत दी जाएगी। अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 180 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों को सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदा ताकत बढ़ाने के लिए लाया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते इस साल यात्रियों के लिए कोई हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है। सिराज/ईएमएस 01अगस्त25 -----------------------------------