क्षेत्रीय
31-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा नगर अंतर्गत महाविद्यालय के पास मुख्य सड़क अचानक धंस जाने से बड़ा गड्ढा बन गया था, जिससे आने-जाने वालों के लिए दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के संज्ञान में मामले के आते ही इसे गंभीरता से लेते हुए बिना समय गंवाए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। विधायक की तत्परता और विभाग की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही समय में सड़क की मरम्मत कर दी गई और गड्ढे को भरकर आवागमन को फिर से सुरक्षित बना दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने विधायक प्रेमचंद पटेल की इस त्वरित पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्यवाही नहीं होती तो यहां किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। 31 जुलाई / मित्तल