इन्दौर (ईएमएस) शहर की संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (मीसो) को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सेवा क्षेत्र में अवॉर्ड दिया गया। अरुण जैन के अनुसार मीसो द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगजन का स्किल डेवलपमेंट हेतु कार्यक्रम चलाने और उन्हें स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने में रिकार्ड बनाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एक साथ सबसे ज्यादा 60 क्षेत्रों में विभिन्न दिव्यागंजन, मूक बधिर, मानसिक विकलांग बच्चों के लिए शिविर लगा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, हाल ही में मीसों ने 200 व्यक्तियों के साथ स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया था। आनन्द पुरोहित/ 01 अगस्त 2025