हर खिलाड़ी से वसूला गया 400-400 रुपए का पंजीयन शुल्क कोरबा (ईएमएस) डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) द्वारा दो दिन पहले अंडर 14 क्रिकेट टीम की सेलेक्शन के लिए मानसून में पानी से भरे शहर के एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम पर ट्रायल्स का आयोजन कर दिया गया। सूचना पाकर बच्चे ट्रायल्स के लिए पहुंच भी गए। प्रत्येक खिलाड़ी से 400-400 रुपए का पंजीयन शुल्क भी लिया गया। बीसीसीआई से संबद्धता वाले किसी भी राज्य के जिला संघ द्वारा जिले की टीम के चयन के लिए राज्य का आदेश आवश्यक है। प्रदेश में ट्रायल्स का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आदेश पर ही किया जाना चाहिए। मौके पर उपस्थित केडीसीए के अध्यक्ष बी.बी. साहू से जब बरसात के मौसम में ट्रायल्स आयोजन के लिए आदेश संबंधी प्रश्न किया गया, तब उन्होंने आदेश जारी होने के बात कही, लेकिन उनके पास कोई लिखित आदेश नहीं था। बाद में उन्होंने एक दिन बाद आदेश उपलब्ध करा देने की बात कही। बरसात में टर्फ विकेट रेडी नहीं किया जा सकता है इसलिए क्रिकेट को बरसात के मौसम में नहीं खेला जाता। इसके उलट जिला क्रिकेट संघ बरसात में ही बच्चों का चयन कर रहा है। शुल्क भी वसूला जा रहा है, जिससे जिला क्रिकेट संघ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। केडीसीए द्वारा मानसून में ट्रायल्स का आयोजन किया गया। एसईसीएल के केंद्रीय स्टेडियम में 80 से भी अधिक खिलाड़ी जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वो यहां पहुंच थे, लेकिन मैदान पर कोई सुविधा मौजूद नहीं थी। टर्फ विकेट मौजूद ही नहीं था, ग्राउंड में पानी भरा हुआ था। ऐसे में इस चयन प्रक्रिया का औचित्य क्या है, यह जांच का विषय हो सकता है। क्रिकेट खेले जाने वाले लेदर या ड्यूस बॉल से सूखे मौसम में ही क्रिकेट खेला जा सकता है। बरसात होने पर या मैदान गीला होने पर खेल को रोकना पड़ता है, लेकिन कोरबा क्रिकेट संघ ने अंडर 14 के बच्चों को गीले मैदान पर ट्रायल्स के लिए बुला लिया। अब ऐसे में संघ द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा का आकलन किस आधार पर किया जाएगा, इसका जवाब संघ के पदाधिकारी नहीं दे सके। 31 जुलाई / मित्तल