रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप और टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें भी जब्त की हैं, जिससे हादसे में शराब सेवन की पुष्टि होती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रेनॉल्ट डस्टर कार ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंसी हुई थी और दोनों युवक खून से लथपथ हालत में कार में फंसे थे। पुलिस का कहना है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और उसमें किसी तरह की गलती नहीं पाई गई है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में उसकी भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई। इस हादसे ने एक बार फिर नशे में ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। रायपुर पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रही है, बावजूद इसके लापरवाह वाहनचालकों की वजह से दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। मेकाहारा अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक दोनों घायलों की हालत गंभीर है और अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 जुलाई 2025