राष्ट्रीय
31-Jul-2025
...


-कवि कुमार विश्वास ने भारत पर टैरिफ लगाने पर ट्रंप को दी नसीहत नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने कहा है कि यह फैसला भारत की ओर से रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर किया है। ट्रंप के टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अब सियासी घमासान शुरु हो गया है। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी को थोड़ा सा भी जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं करा जा सकता। ऐसे उन्होंने यूएस राष्ट्रपति को खास नसीहत दी है। कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- राष्ट्रपति ट्रंप के जो भी सलाहकार हैं वे उन्हें भारत के बारे में दो सलाह गलत दे गए। पहली तो यह कि ये संघर्ष और चुनौती को अपने अंतिम आदमी तक ले जाने वाला नया भारत है और अब इसे लड़कर जीतने की धीरे-धीरे आदत सी हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे यह कि जो लोग पीएम मोदी को थोड़ा सा भी जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं कराया जा सकता। उल्टे आपत्ति और चुनौती के समय तो पीएम मोदी की कार्यक्षमता और दक्षता सर्वोत्तम होती है। कुल मिलाकर ट्रंप समेत दुनिया के सभी दादाओं से निवेदन है कि अपनी तेल-चटाई चाहे पाकिस्तान ले जाएं या चीन, भारत के विकास और शक्ति की बीन तो यूं ही बजेगी। विश्वास का ये ट्वीट ऐसे समय में आया जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा है कि याद रखिए, भले ही भारत हमारा मित्र है, लेकिन सालों से हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। अमेरिका को भारत के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है। सिराज/ईएमएस 31जुलाई25