खेल
31-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। इंडिया चैंपियंस टीम ने यहां आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच का बहिष्कार कर दिया। इससे पाक चैंपियंस बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गयी। भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान टीम का बहिष्कार किया। वहीं इसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि अगर पाक के साथ फाइनल होता तब भी हम नहीं खेलते क्योंकि हमारे लिए सबसे पहले देश है। खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय भावना को प्राथमिकता देते हुए मैच से हटने का फैसला किया। साथ ही कहा कि कि हम पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि हमारा देश हमारे लिए हमेशा शीर्ष पर रहेगा, उसके बाद ही कुछ और। हमने अपने शर्ट पर भारतीय झंडे के लिए बहुत संघर्ष किया है और कड़ी मेहनत की है और उसके सम्मान के लिए जो भी करना हो करेंगे। हम कभी भी अपने देश को झुकने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। भारत माता की जय।’ उन्होंने आगे कहा, अगर हम फाइनल में भी पहुंचे होते तब भी पाकिस्तान से खेलने का बहिष्कार करते। हम सभी भारतीयों का इस पर समान रुख है। इससे पहले इंडिया चैम्पियंस टीम ने में 20 जुलाई को पाकिस्तान के साथ पहले मैच का भी बहिष्कार किया था। तब शिखर धवन , सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बहिष्कार के बाद पूरी टीम पाक के खिलाफ मुकाबले से हट गयी थी। गिरजा/ईएमएस 31 जुलाई 2025