- रेटिंग जारी कर आईसीसी ने खोल दिया इंग्लैंड का भेद नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब तक की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज में से एक रही। सभी पांच मैच पूरे पांच दिन तक चले और अंत में सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। भारत ने आखिरी टेस्ट में 6 रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड की सीरीज जीतने की उम्मीदों को तोड़ दिया। इस सीरीज में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला शुरुआत में जहां रन बरसे, वहीं आगे बढ़ते हुए गेंदबाज हावी होते गए। आईसीसी ने सीरीज की पिच रेटिंग जारी की है, जिसमें पांच में से चार मैचों का मूल्यांकन हो चुका है। केवल हेडिंगली की पिच (पहला टेस्ट) को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग मिली, जबकि बाकी सभी को ‘संतोषजनक’ बताया गया। हेडिंगली में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, एजबेस्टन में भारत ने जीत हासिल की, लॉर्ड्स में मेजबान टीम ने बाजी मारी, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा और आखिरी ओवल टेस्ट भारत के नाम गया। ओवल की पिच रेटिंग अभी घोषित नहीं हुई है। आईसीसी द्वारा जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की पिच रेटिंग पहला टेस्ट - हेडिंगली, लीड्स - पिच रेटिंग: बहुत अच्छी तथा आउटफील्ड रेटिंग : बहुत अच्छी दूसरा टेस्ट - एजबेस्टन, बर्मिंघम - पिच रेटिंग: संतोषजनक तथा आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छी तीसरा टेस्ट - लॉर्ड्स, लंदन - पिच रेटिंग: संतोषजनक तथा आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छी चौथा टेस्ट - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर - पिच रेटिंग: संतोषजनक तथा आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छी केनिंगटन ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट की रेटिंग अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि यह सीरीज इतनी तीव्र और प्रतिस्पर्धी रही कि हर मैच का नतीजा आखिरी दिन निकला, जिससे साबित होता है कि दोनों टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेली। डेविड/ईएमएस 09 अगस्त 2025