इंदौर (ईएमएस)। आगामी 63वीं अंतर जिला और 78वीं राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धाओं के लिए इंदौर की टीम पूरी तरह से तैयार है। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन ने टीम को किट और यात्रा भत्ता प्रदान किया है। नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनिल भंडारी, सह सचिव धर्मेश यशलहा, मनीष त्रिवेदी और प्रशिक्षक गौरव नमन सिंह ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। ये स्पर्धाएँ 11 से 17 अगस्त तक भोपाल में आयोजित होंगी। पिछले साल अंतर जिला मिश्रित टीम स्पर्धा में उपविजेता रही इंदौर की टीम इस बार पूरे जोश के साथ खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। संगठन के सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि 63वीं अंतर जिला मिश्रित टीम स्पर्धा 11 और 12 अगस्त को होगी, जिसका नेतृत्व अनिकेत परदेशी करेंगे। इसके अतिरिक्त 78वीं खुली राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में 11 से 14 अगस्त तक योग्यता चक्र के मुकाबले और 15 से 17 अगस्त तक मुख्य दौर के मुकाबले होंगे। इस टीम में अनिकेत परदेशी (कप्तान), भव्य पुरोहित, युवराज तिवारी, वत्सल सोमण, ओजस्वी भोमिया, आरोही शुक्ला, आस्टेन नथानैल, ओम पटेल और धीमाहि चौहान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। खुली स्पर्धा के लिए इंदौर की तरफ से स्वाति सोलंकी, आध्या जैन और अनुष्का शाहपुरकर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। हाल ही में उज्जैन में हुई राज्य जूनियर स्पर्धा में भी इंदौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। नैवेद्य तोंडे ने 19 वर्ष बालक एकल खिताब जीता, जबकि कृति तिवारी ने दोहरी सफलता हासिल की थी। इन परिणामों से प्रेरित होकर, टीम को पूरा भरोसा है कि वे इस बार अपनी मेहनत और लगन से बेहतर परिणाम हासिल करेंगे। प्रकाश/9 अगस्त 2025