01-Aug-2025
...


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद कहा है कि अमेरिका वर्तमान में भारत के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ भारी टैरिफ के लिए ब्रिक्स समूह और नई दिल्ली के साथ जबरदस्त व्यापार घाटे को बताया। ट्रंप का यह बयान भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है। ट्रंप ने कहा था कि यह जुर्माना भारत के भारी भरकम टैरिफ के खिलाफ और रूस से ऊर्जा खरीद के लिए नई दिल्ली को सजा देने के लिए लगाया गया है। अब ताजा बयान में ट्रंप ने ब्रिक्स समूह में भारत की मौजूदगी को भी जिम्मेदार बताया है। ट्रंप ने कहा, हम अभी बातचीत कर रहे हैं और ब्रिक्स भी है। ब्रिक्स, जो मूल रूप से अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत इसका स्थायी सदस्य है। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका हैं। इसके नए सदस्यों में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया हैं। ट्रंप ने फिर पीएम मोदी को दोस्त बताया, लेकिन भारत को सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वालों देशों में से एक बताया। ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ व्यापार के मामले में ज्यादा कुछ नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। क्योंकि टैरिफ बहुत ज्यादा है। दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ उनके यहां है। अब वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है। ट्रंप ने इसके पहले उन देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करते हैं। आशीष/ईएमएस 01 अगस्त 2025