राज्य
01-Aug-2025
...


* जंगल के भीतर मिला शव कोरबा (ईएमएस) कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में अफरा-तफरी मच गयी हैं। वन विभाग इस हादसे के बाद सकते में हैं। जानकारी के अनुसार कुदमुरा और बैगामार जंगल के भीतर हाथी का शव पाया गया है। करंट की चपेट में आने के कारण हाथी की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही हैं। वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है, लेकिन अभी तक अधिकृत तौर पर कोई बयान नहीं आया है। इस मानले में स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की मौत सामान्य करंट लगने से हुई है, लेकिन इसे झटके वाले तार से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। इस घटना से यह तो स्पष्ट हो गया हैं कि, जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए शिकारी अब भी करंट का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। 01 अगस्त / मित्तल