क्षेत्रीय
31-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)। शहर की आलोक ग्लास फैक्ट्री में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो कपावली, नारखी का रहने वाला था और फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन फैक्ट्री पहुंचे और राहुल के शव को फैक्ट्री परिसर में रखकर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और जब तक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी परिजनों उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। ईएमएस