क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


बड़े बकायादारों पर करें नोटिस एवं तालाबंदी की कार्यवाही कटनी (ईएमएस)। निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा राजस्व वसूली बढानें के दिए निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित कर बाजार शाखा से संबंधित चालू वित्तीय वर्ष की अब तक की बाजार शुल्क वसूली, दुकानों के लाइसेंस शुल्क एवं बकाया वसूली की समीक्षा की जाकर वसूली कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक सहित राजस्व उपनिरीक्ष, राजस्व उपनिरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षक, बाजार बैठकी वूसलीकर्ता सहित विभागीय लिपिकों की उपस्थिती रही। राजस्व अधिकारी श्री पाठक नें बैठक के दौरानन बकायादारों की सूची तैयार कर उन्हें अंतिम नोटिस एवं स्मरण पत्र जारी किया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर तालाबंदी की कार्यवाही करनें के भी निर्देश दिए। इस दौरान बाजार शाखा को वसूली में पारदर्शिता बनाए रखने, करदाताओं से संपर्क बनाकर निगम के बकाया करों की राशि को जमा करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही उपस्थित राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि वसूली लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाए। .../ 1 अगस्त /2025