क्षेत्रीय
31-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुगम यातायात के लिये शहर की प्रमुख सड़को एवं बाजारों से अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही निरंतर की जा रही है। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुये बताया की नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में निगम अमले द्वारा लगातार स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। जिसके तहत आज फूलबाग स्थित चौपाटी के सामने मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले वालो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही गरम सड़क गणेश मंदिर, अग्रेशन चौराहा एवं सदर बाजार मुरार तक यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले एवं फुटपथियो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही नाका चंद्रवदनी चौराहा पर यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले एवं गुमटियों को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया, मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव सहित मदाखलत अधिकारी उपस्थित रहे।