विधानसभा: जिले के कांग्रेस विधायकों ने पूछा विधानसभा में छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विधानसभा के मानसून सत्र में जिले के छिंदवाड़ा जिले के विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा में प्रश्र पूछ रहे हैं। गुरुवार को चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने छिंदवाड़ा में इमलीखेड़ा में निगम के बन रहे एमआईजी भवनों का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या भवनों के काम पूरे हो चुके हैं। अगर अधोसंरचना के काम अधूरे हैं तो फिर हितग्राहियों पर जबरन रजिस्ट्री का दबाव क्यों बनाया जा रहा है। हितग्राहिया से साढ़े तीन लाख रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं उनसे क्या काम हुए हैं यह बताया जाए और एमओयू में जो स्वीकृत भवन था उससे हटकर निर्माण कैसे किया गया। जामई विधायक सुनील उइके ने विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के संबध्ंा में सवाल किया कि इसे लगाए जाने संबंधी आदेश उर्जा मंत्रालय उपलब्ध कराए। इसके लगाए जाने के बाद त्रुटिपूर्ण बिल आने की शिकायतें आ रही हे इसके लिए कंपनी ने क्या प्रावधान किए हैं वहीं ये मीटर लगने के बाद मीटिर रीडिंग, बिल वितरण में लगे कितने कर्मचारियों का रोजगार खत्म होगा इसकी जानकारी मांगी। उइके ने नेशनल हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए हाईवे के पास बने आवासीय क्षेत्रों में जाने वाले मार्ग के लिए बाईपास बनाने की बात कही ताकि मानवक्षति को कम किया जा सके। परासिया विधायक सेाहन वाल्मिक में जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता के लिए लगाए गए उपभोक्ता प्रभार और इससे जुड़ी सेवाओं के प्रबंधन और होने वाले खर्च के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा। उन्होंने लेाक निर्माण विभााग की तरफ से परासिया विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत मार्ग निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में सवाल किया। ईएमएस/मोहने/ 31 जुलाई 2025