क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


बाराबंकी, (ईएमएस) शुक्रवार को प्रभारी मंत्री /कारागार मंत्री मा0 श्री सुरेश राही ने महादेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश, बेहतर भवन निर्माण व वृक्षारोपण पर जोर दिया। तहसील क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा (विकास खंड – सूरतगंज) का शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे प्रभारी/कारागार मंत्री मा0 श्री सुरेश राही ने प्रशासनिक अमले के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया और मरीजों के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 1 और 2, स्टोर रूम, लैब, औषधि वितरण कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष तथा इंजेक्शनल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने मरीजों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना और अस्पताल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। मा0 मंत्री श्री सुरेश राही ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव को स्वास्थ्य केंद्र महादेवा को विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोधेश्वर महादेव धाम होने के कारण इस क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए चिन्हित भूमि पर आधुनिक भवन निर्माण की योजना बनाने पर चर्चा की गई। निरीक्षण के पश्चात अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मा0 श्री शरद कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी/जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री गुंजिता अग्रवाल, सीओ सुश्री गरिमा पंत, और अस्पताल अधीक्षक समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और जल्द ही अस्पताल में आवश्यक संसाधन बढ़ाए जाएंगे।शमीम अंसारी (ईएमएस) (बाराबंकी) 01 अगस्त 2025