राज्य
इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता में देश का नंबर-1 शहर इंदौर, अब अपने ही मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को नगर निगम ने हरे कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित रमाडा होटल पर गंदगी फैलाने के आरोप में ₹75,000 का जुर्माना लगाया है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि होटल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी। निगम की टीम ने पहले होटल प्रबंधन को चेतावनी दी थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होने पर यह सख्त कदम उठाया गया। प्रकाश/01 अगस्त 2025