फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना नारखी क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फरिहा से कायथा मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप (मैक्स) वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवक अमीन अली (21), सोनू (26) और आकाश कुशवाहा (19) सभी निवासी गांव कायथा घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे। तीनों युवक अपने गांव से कायथा की ओर जा रहे थे। तभी फरिहा-कायथा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसडीएम सदर, सीओ टूंडला और नारखी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। ईएमएस