राज्य
01-Aug-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के घाटकोपर इलाके में साइबर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नाम का इस्तेमाल करके एक महिला से लाखों रूपये की ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहने वाली एक महिला से 4 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस के डीसीपी दया नायक और प्रमोद वर्मा बताया। इसके अलावा, महिला को यह भी बताया कि सीबीआई अधिकारी रश्मि शुक्ला खुद मामले की जाँच करेंगी। बताया गया है कि अंधेरी इलाके में काम करने वाली एक महिला को 19 जुलाई को दोपहर साढ़े बारह बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग करके कई बैंक खाते खोले गए हैं और उस पर वित्तीय अपराध में शामिल होने का आरोप है। इसके बाद ठगों ने उन्हें एक वीडियो कॉल शुरू किया जिसमें पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच के डीसीपी दया नायक और प्रमोद वर्मा बताया। उन्होंने महिला को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, सीबीआई जांच और तुरंत गिरफ्तारी समेत सख्त कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद महिला ने डर के मारे 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने महिला से कहा कि आगे की जांच सीबीआई अधिकारी रश्मि शुक्ला करेंगी। अगले दिन उन्होंने महिला को दूसरे नंबर से कॉल किया और इस दौरान पुलिस की वर्दी में कई लोग उसके सामने बैठे थे। इस मामले में पुलिस ने पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। स्वेता/संतोष झा- ०१ अगस्त/२०२५/ईएमएस