मुंबई, (ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में मीठी नदी सफाई कार्य में कथित 65 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को मुंबई में आठ जगहों पर छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले में फर्जी एमओयू जमा करने वाली ठेकेदार कंपनियों पर भी छापेमारी की गई। इससे पहले 6 जून को ईडी के अधिकारियों ने मुंबई और केरल में 18 जगहों पर छापे मारे थे। उस समय अभिनेता डिनो मोरिया, मुंबई महानगरपालिका के इंजीनियर प्रशांत रामगुडे, मनपा के ठेकेदार भूपेंद्र पुरोहित, वर्गो स्पेशियलिटी कंपनी के निदेशक जय जोशी, वाडर इंडिया कंपनी के केतन कदम और डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो मोरिया के आवासों के साथ-साथ उनसे जुड़े स्थानों पर कार्रवाई की गई थी। आपको बता दें कि मुंबई महानगरपालिका द्वारा मीठी नदी की सफाई के काम का ठेका 2007 से 2021 के बीच दिया गया था। हालांकि, यह दावा किया गया है कि यह काम वास्तव में हुआ ही नहीं था। इस मामले में, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अंतर्गत विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले महीने मुंबई मनपा के तीन अधिकारियों, पाँच निजी ठेकेदारों, तीन बिचौलियों और एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आने के बाद, अब ईडी ने भी मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में ईडी के अधिकारी अब तक अभिनेता डिनो मोरिया से भी दो बार पूछताछ कर चुके हैं। स्वेता/संतोष झा- ०१ अगस्त/२०२५/ईएमएस