मथुरा (ईएमएस) जनपद में हुई करीब 75 किलो चांदी की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूटकांड में शामिल बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक करोड़ कीमत की चांदी बरामद की गई है, जबकि एक बदमाश ढेर और दूसरा घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा के कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया चांदी की राखियां लेकर कार से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। बदमाश दोनों को लूटपाट के बाद करीब 10 किलोमीटर दूर फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस की सक्रियता के चलते आगरा बॉर्डर पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश नीरज पुलिस की गोली लगने से मारा गया, जबकि उसका साथी राहुल घायल हो गया। मौके से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की चांदी बरामद कर ली गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। मुख्य बिंदु: मथुरा में 75 किलो चांदी की लूट का मामला कारोबारी के बेटे गौरव और कन्हैया को अगवा कर लूटी गई चांदी आगरा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में बदमाश नीरज मारा गया, राहुल घायल करीब एक करोड़ रुपये की चांदी बरामद लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी ईएमएस