राज्य
01-Aug-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में दो ननों और एक युवक की गिरफ्तारी के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल रायपुर और दुर्ग का दौरा कर चुके हैं। शुक्रवार को केरल से चार सांसद रायपुर पहुंचे हैं, जो दुर्ग जेल में बंद ननों से मुलाकात करेंगे और बाद में राजधानी में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। केरल से पहुंचे सांसदों में कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शामिल हैं। इन सांसदों का दल सुबह रायपुर पहुंचा और लगभग 11 बजे दुर्ग जेल का दौरा कर ननों से मुलाकात करने की योजना है। दोपहर 3 बजे रायपुर में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर यह प्रतिनिधिमंडल एक विरोध प्रदर्शन भी करेगा, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पार्टी की सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग भी शामिल होंगी। रायपुर पहुंचने पर सांसद हिबी ईडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ननों की गिरफ्तारी झूठे और बेबुनियाद आरोपों पर की गई है। उन्होंने दावा किया कि यह मामला अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति बढ़ते हमलों को दर्शाता है। ईडन ने बताया कि उन्होंने इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा, “अगर मामला NIA कोर्ट में जाना था, तो पांच दिन तक जेल में क्यों रखा गया? भारत में हर नागरिक को संविधान के तहत रोजगार और धर्म अपनाने का अधिकार है।” उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए धर्मांतरण के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि मिशनरी संस्थाएं मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में काम करती हैं। गौरतलब है कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ननों, एक युवक और तीन नाबालिग लड़कियों को रोका था। आरोप था कि ये लोग लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे। बाद में जीआरपी ने मामले की जांच के बाद छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना के बाद से मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 29 जुलाई को भी INDI गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल दुर्ग पहुंचा था और ननों से मुलाकात की थी। वहीं, केरल भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर मामले पर चर्चा की थी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 अगस्त 2025