भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश विधानसभा में आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रश्न का लेकर सदन में हंगामा हो गया। खंडेलवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र बैतूल को लेकर सवाल पूछा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियरों पद रिक्त हैं इनकी भर्ती कब तक हो जाएगी। इस पर विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खंडेलवाल की तरफ देखते हुए कहा कि आप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं मंत्रीजी को बुलाकर कह देते, आपका काम तो वैसे ही हो जाता। इस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। दोनों तरफ से हंगामा शुरु हो गया। कांग्रेस का कहना था कि ये दुर्भाग्य है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा में प्रश्न लगाकर सवाल पूछना पड़ रहे हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपत्ति उठाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है। हमारे नेता में सादगी होती है नियम के तहत काम करते हैं। तभी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधान को खत्म नहीं करती और कांग्रेस विधान के तहत नहीं चलती यही भाजपा और कांग्रेस में अंतर है। तभी शोरगुल के बीच किसी ने कहा कि तभी कांग्रेस उधर यानी विपक्ष में बैठी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने हंगामे को रोकने का प्रयास करते हुए कहा कि सदन की अपनी मर्यादा है। हेमंत खंडेलवाल इस सदन के सदस्य हैं उन्हे अपने क्षेत्र की समस्या उठाने का पूरा अधिकार है। यहां सवाल पूछना पूरी तरह से जायज है। इसलिए इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/01अगस्त2025