नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे हिंदू आतंकवाद के सिद्धांत की हार और न्याय की जीत बताया है। सचदेवा ने झूठा मामला दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस पर हिंदुओं को निशाना बनाने और भगवा आतंकवाद का झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और माफी की मांग की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को मालेगांव मामले में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह ‘हिंदू आतंकवाद’ के सिद्धांत की हार और न्याय की जीत है। उन्होंने मांग की कि झूठा मामला दर्ज कराने और उसे आगे बढ़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सचदेवा ने कहा कि इस मामले में हिंदुओं को झूठा निशाना बनाया गया और फंसाया गया, और अदालत के फैसले ने इस तथ्य की पुष्टि कर दी है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/अगस्त /2025