राज्य
01-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश भर में मानसून जारी है। कई जगह भारी बारिश से लोग परेशान हैं। बाढ़ जैसे हालात भी कई जगह हो गए हैं। दिल्ली- एनसीआर, यूपी और बिहार समेत पहाड़ों में बारिश आफत बनी हुई है। पहाड़ों में लैंडस्लाइड हो रहे हैं तो वहीं, समतल इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। चलिए जानतें हैं देश भर में कैसा रहेगा मौसम अगस्त महीने के पहले ही दिन बारिश ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से उमस काफी हद तक कम हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि बारिश के कारण वाहन भी धीमी गति से चल रहे हैं और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज पूरा दिन बारिश होने की संभावना है। आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है। दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। आईएमडी के अनुसार, बेस स्टेशन सफदरजंग में जुलाई में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां औसत 201.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 220.1 एमएम बारिश हो गई। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/अगस्त /2025