पार्टी छोड़ने, अश्लील गालियों और जान से मारने की दे रहा था धमकी भोपाल(ईएमएस)। टीलाजमालपुरा पुलिस ने फेसबुक पर भाजपा नेता एम एजाज खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को तकनीकी सुरागो के आधार पर आखिरकार शेहडोल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाजपा नेता को लगातार धमकाते हुए पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहा था। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने बीती 11 जून को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था की एक अज्ञात व्यक्ति 13 मई से उन्हें लगातार फेसबुक पर मैसेज कर पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहा है। उनके मना करने पर आरोपी ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी का मैसैज भेजा। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर तकनीकी जॉच के आधार पर आरोपी को ट्रेस करना शुरू कर दिया। टीम ने आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक की। जांच में सामने आया कि आरोपी शहडोल जिले के धनपुरी इलाके में रह रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी अशरफ सिद्दीकी (42) पिता अनवर सिद्दीकी, निवासी ईदगाह के पास, ग्राम धनपुरी, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से धमकी में उपयोग किया जाने वाला मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किया गया है। जुनेद / 1 अगस्त