अगले दिन जलकुंभी में फंसा मिला शव भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में स्थित कलियासोत नदी में दोस्तो के साथ नहाने गये नाबालिग छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हर्षित मसानी पुत्र राजू मसानी (11), सलैया कॉलोनी बीडीए कॉलोनी में रहता था, उसके पिता मजदूरी करते हैं। हर्षित छठवीं कक्षा का छात्र था। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह मोहल्ले में रहने वाले तीन दोस्तों के साथ कलियासोत नदी घूमने गया था। खेलते समय वह नदी में नहाने उतर गया और इसी दौरान अदांजा न होने पर छात्र गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव होने के कारण बह गया। हालांकि उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छात्र गहरे पानी में समा चुका था। इसके बाद दोस्त फौरन ही हर्षित के परिजनों के पास पहुंचे और उन्हें हादसे की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें हर्षित नजर नहीं आया। इसके बाद कोलार पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में छात्र की सर्चिंग कराई लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण बुधवार को उसका सुराग नहीं लग सका। पुलिस और परिजन हर्षित की तलाश में लगे रहे। इस बीच गुरुवार दोपहर हर्षित का शव सलैया बीडीए कॉलोनी के पीछे नदी किनारे जलकुंभी में फंसा मिला। परिजनों ने शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 1 अगस्त