व्यापार
01-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबल शुक्रवार को भारतीय रुपया 6 पैसो की बढ़त के साथ ही 87.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस रुपया 87.65 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान रुपया 87.74 तक भी गिर गया, लेकिन फिर थोड़ा संभल गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप की आशंका के बीच रुपया सुबह शुरुआती कारोबार में 40 पैसे मजबूत होकर 87.25 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।वहीं अंतरबैंक विदेशी विनिमय मुद्रा बाजार में रुपया 87.60 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 87.25 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 40 पैसे की बढ़त दिखाता है। गिरजा/ईएमएस 01 अगस्त 2025