मुंबई (ईएमएस)। क्या आप जानते हैं कि अरिजीत सिंह एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं? म्यूजिक कंपोजर मोंटी शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। ‘देवदास’ जैसे क्लासिक फिल्म का संगीत दे चुके मोंटी शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले एक पूरा गाना महज दो लाख रुपये में बन जाता था, जिसमें 40 वायलिन के साथ पूरा ऑर्केस्ट्रा शामिल होता था। लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। मोंटी ने कहा कि जब उनका काम चल निकला, तो वह खुद भी एक गाने के लिए 35 हजार रुपये तक चार्ज करने लगे थे, जिसमें बाकी सभी निर्माण लागत शामिल होती थी। बात करते हुए मोंटी शर्मा ने अरिजीत सिंह की फीस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अरिजीत पहले घंटों उनके साथ स्टूडियो में बैठते थे, लेकिन अब वह एक परफॉर्मेंस के लिए सीधे 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यानी अगर कोई आयोजक अरिजीत का शो कराना चाहता है, तो उसे उनकी टीम को दो करोड़ रुपये देने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आज के डिजिटल दौर में यूट्यूब और ओटीटी की वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री में पैसा बहुत बढ़ गया है, लेकिन इसका फायदा ऑडियो कंपनियों को ज्यादा हो रहा है। मोंटी के अनुसार, जब वह किसी गाने पर काम करते हैं और 15-20 लाख रुपये खर्च करते हैं, तो उस गाने के 90 प्रतिशत राइट्स ऑडियो कंपनी ले जाती है और वही कंपनियां आज सबसे ज्यादा मुनाफा कमा रही हैं। अरिजीत की फीस सुनकर उनके फैंस हैरान जरूर हो सकते हैं, लेकिन उनके हुनर और लोकप्रियता को देखते हुए यह रकम आज के समय में कहीं से भी अनोखी नहीं लगती। बता दें कि देश के सबसे पसंदीदा और चर्चित गायकों में से एक अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ सादगी भरी जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर बिना किसी तामझाम के स्कूटर पर घूमते नजर आते हैं और यही बात उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है। उनके लाइव शोज़ में भारी भीड़ उमड़ती है और उनके वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सुदामा/ईएमएस 02 अगस्त 2025