मनोरंजन
02-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। एकता कपूर का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सालों तक दर्शकों की पहली पसंद बना रहा था। इसकी वापसी से दर्शकों को फिर से 2000 के दशक की यादें ताजा हो गई हैं। इसका दूसरा सीजन स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित हो रहा है। इस शो में पुराने किरदारों के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। अब इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पहले सीजन की चर्चित और विवादित किरदार ‘डॉ. मंदिरा कपाड़िया’ एक बार फिर शो में एंट्री लेने जा रही हैं। यह किरदार मंदिरा बेदी ने निभाया था और उनके प्रवेश से तुलसी की जिंदगी में काफी हलचल मच गई थी। मंदिरा ने मिहिर विरानी की प्रेमिका का रोल निभाया था और उनका किरदार भले ही छोटा रहा हो लेकिन बेहद प्रभावशाली था। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स मंदिरा बेदी को सीजन 2 में दोबारा पेश करने की तैयारी में हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी फैंस में इस संभावित कमबैक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर मंदिरा की वापसी होती है, तो कहानी में नया मोड़ आना तय है और तुलसी विरानी की परेशानी भी बढ़ सकती है। ‘क्योंकि 2’ के पहले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारियां दिखाई गईं, जिसमें वीरानी परिवार पूरी तरह व्यस्त नजर आया। एक रोमांटिक ट्विस्ट तब आया जब मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज के तौर पर कार गिफ्ट की। पहले सबको लगता है कि मिहिर यह खास दिन भूल गया है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह जानबूझकर ऐसा दिखा रहा था ताकि तुलसी को सरप्राइज मिल सके। शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रितु चौधरी, सुधा शिवपुरी, बरखा बिष्ट जैसे कई लोकप्रिय कलाकार नजर आ रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 02 अगस्त 2025