शिक्षकों की लापरवाही हुई उजागर, फूटा गुस्सा * अधूरे काम पर दो दिन का दिया अल्टीमेटम कोरबा (ईएमएस) जनपद पंचायत सभापति और भाजपा मंडल अध्यक्ष चतुर भुवन नायक शनिवार को अचानक औचक निरीक्षण पर निकले तो पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों की पोल खुल गई। कई जगह उन्होंने लापरवाही, अधूरे काम और जिम्मेदारी से भागते अधिकारियों की हकीकत सबके सामने रख दी। * शिक्षकों पर गिरी गाज-अनुपस्थित मिले दो शिक्षक बताया जा रहा हैं की ग्राम पंचायत तुमान की प्राथमिक शाला में पहले से मिल रही शिकायतें सही साबित हुई। मौके पर दो शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए। इस पर श्री नायक ने तुरंत शिक्षा ब्लॉक अधिकारी को फोन कर जांच के आदेश दिए और साफ कहा कि “गलत पाए गए तो बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्यवाही होगी।” माध्यमिक शाला तुमान में भी एक शिक्षक अनुपस्थित मिला, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। * अधूरे काम पर फूटा गुस्सा दिया दो दिन का अल्टीमेटम माध्यमिक शाला के प्रार्थना सेट का निर्माण कार्य सालों से अधूरा पड़ा है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है। यह काम ग्राम पंचायत को सौंपा गया था, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर श्री नायक ने सरपंच को फटकार लगाई और दो दिन में काम शुरू करने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि “अगर 2 दिन में काम चालू नहीं हुआ तो सख्त कार्यवाही होगी।” इसी तरह स्कूल परिसर में टूटा हुआ बिजली का बोर्ड देखकर उन्होंने दो दिन में मरम्मत के आदेश दिए। हायर सेकंडरी स्कूल के पास मेन लाइन पर गिरा हुआ पेड़ देखकर नाराजगी जताई और विद्युत विभाग को तत्काल लाइन दुरुस्त करने को कहा। हायर सेकंडरी स्कूल का आहता निर्माण भी वर्षों से अधूरा है। इस पर श्री नायक ने कहा कि “यह गंभीर जांच का विषय है, आखिर ये काम रुका क्यों और जिम्मेदार कौन ?” तुमान से अमझरा मार्ग बाढ़ में कट जाने की शिकायत मौके पर मिली। इस पर श्री नायक ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को तुरंत मरम्मत और बहाली का आदेश दिया। दौरे के अंत में नायक ने बच्चों को संदेश दिया कि हर छात्र अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद 1000 से ज्यादा पौधे अब तक लगाए हैं और बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाया। चतुर भुवन नायक के इस औचक निरीक्षण और सीधे, सख्त तेवर देखकर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब शिक्षा और विकास के कामों में तेजी आएगी। 02 अगस्त / मित्तल