रायपुर(ईएमएस)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को पहली बार महिला नेतृत्व मिला है। मध्यप्रदेश कैडर की 1993 बैच की सीनियर आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को आरपीएफ का नया महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी है। सोनाली मिश्रा का छत्तीसगढ़ से भी गहरा रिश्ता रहा है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विभाजन से पहले अपने करियर के शुरुआती वर्षों में वे बिलासपुर में सीएसपी और एएसपी के रूप में तैनात रही थीं। सोनाली मिश्रा को उनकी व्यावसायिकता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। तीन दशकों से अधिक के सेवा अनुभव में उन्होंने सीबीआई, बीएसएफ और संयुक्त राष्ट्र के कोसोवो शांति मिशन में भी जिम्मेदारियां निभाई हैं। हाल ही में वे एडीजी (चयन/भर्ती), पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल और एमपी पुलिस अकादमी की निदेशक रही हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पदक सहित कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि आरपीएफ जैसे रणनीतिक बल को उनके नेतृत्व से आधुनिकीकरण, महिला सशक्तिकरण, यात्री सुरक्षा और तकनीकी दक्षता के नए आयाम मिलेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 अगस्त 2025