अंतर्राष्ट्रीय
02-Aug-2025


वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के मोंटाना राज्य के एक छोटे से शहर अनाकोन्डा में बीती रात उस वक्त दहशत फैल गई जब एक बार में घुसे बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 4 लोगों की जान ले ली। अभी तक हमलावर फरार है और उसके पास हथियार भी होने की आशंका है। पुलिस और स्पेशल टीमों ने इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस वजह से हुई और बाकी घायलों की हालत कैसी है। ग्रेनाइट काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि संदिग्ध का घर स्वाट टीम ने खंगाल लिया है लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया है। ऐसे में खतरा टला नहीं है।पुलिस ने अभी पीड़ितों की पहचान और घटना की पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका में बंदूक हिंसा को लेकर लगातार बहस चल रही है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वीरेंद्र/ईएमएस/02अगस्त2025 -----------------------------------