02-Aug-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) कल से लागू इन्दौर कलेक्टर के आदेश नो हेलमेट नो पेट्रोल ने एक दिन में ही हिंसात्मक रूप अख्तियार कर लिया है। जिसके चलते पेट्रोल कर्मचारी द्वारा बगैर हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने पंप पर माचिस की जलती हुई तीली फेंकीं तो दूसरे ने पंप कर्मचारी से हाथापाई करते चाकू निकाल उन्हें धमकी दी कि अब बगैर हेलमेट पेट्रोल भी लेंगे और पैसे भी नहीं देंगे। घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप की होकर शुक्रवार की है तथा इसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार वीरेंद्र धौलपुरिया ने अज्ञात बाइक चालक और एक अन्य पर केस दर्ज कराते पुलिस को बताया कि बांगड़दा स्थित शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप जिसके मालिक सुबोध शुक्ला, मनोज शुक्ला, आशुतोष शुक्ला और उनका परिवार है। पर बाइक से तीन युवक बिना हेलमेट पहने पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। नियमानुसार कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक पर पीछे बैठे दो युवक उतरे और कर्मचारियों से हाथापाई कर गालियां देने लगे। इस दौरान एक ने चाकू अड़ाकर कहा, अब बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेंगे। देखते हैं कौन रोकता है और पैसे भी नहीं देंगे। हो हल्ला सुन पंप का बाकी स्टाफ वहां आने लगा तो एक युवक ने माचिस की तीली जलाई। दूसरे ने बाइक स्टार्ट कर ली। जाते-जाते पेट्रोल की टंकी के पास जलती तीली फेंक दी। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बाइक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 02 अगस्त 2025